शायद ही कोई महीला हो जो ग्लोइंग त्वचा की चाह न रखती हो। त्वचा पर चमक लाने के लिए महिलाएं तमाम तरह की महंगी क्रीम और फेस पैक का सहारा लेती हैं। तो वहीं बहुत सारी महीलाएं पार्लर में जाकर ट्रीटमेंट लेती हैं। पर शायद वो इस बात से अंजान हैं कि जिन क्रीम की वो अपनी त्वचा को आदत डाल रही हैं वे कहीं न कहीं उनकी त्वचा को नुकसान पहुंचा रही हैं। वहीं घरेलू नुस्खे आपकी त्वचा को फायदा पहुंचाने के साथ किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते (अगर किसी तरह की एलर्जी हो तो अलग बात है)। आज हम आपको बताएंगे कैसे आप घर पर साबूदाने से फेस पैक बनाकर कुछ दिनों में ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं।
काले अंडरआर्म से लेकर त्वचा की इन समस्याओं को छुमंतर करेगा साबूदाना, ये रहे पैक बनाने के तरीके