हूबहू प्रियंका चोपड़ा जैसा लहंगा पहन दुल्हन बनी 'दंगल गर्ल', देखें बबीता के शादी से मेहंदी तक के लुक

'दंगल गर्ल' व अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट शादी के बंधन में बंध गईं । अपने खास मौके पर लाल जोड़े में सजी बबिता बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं। फैशन डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइनर लहंगे में तैयार बबीता के शादी का जोड़ा हूबहू प्रियंका चोपड़ा के शादी के जोड़े जैसा था। 'लाल लहंगा' डिजाइनर का मास्टर पीस कहा जाता है, जो सब्यसाची ने प्रियंका चोपड़ा जोनस की शादी के लिए तैयार किया था। बबीता फोगाट इस जोड़े में खूब जच रही थीं।